ससुराल वालों ने दहेज के लिए महिला को किया प्रताड़ित, पति ने दिया तीन तलाक, पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में दहेज में कार व रुपये की मांग पूरी न होने पर अमन खान को पति व ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया। फिर उसे मायके छोड़ दिया और कुछ समय बाद पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ मलिहाबाद थाने में केस दर्ज कराया है।
मामला मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जागंज गांव का है। गांव निवासी अमन ने बताया कि उनका निकाह वर्ष 2013 में झांसी के प्रेमनगर निवासी खालिद हुसैन से हुआ था। शादी के बाद से पति व ससुराल वाले दहेज में कार व नकद की मांग को लेकर उनको तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे।
पिता की कैंसर से मौत हो गई थी
इस दौरान उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद पति व ससुराल वाले उनके साथ मारपीट करने लगे। दोबारा गर्भवती होने पर उनको तरह-तरह के ताने दिए गए और जबरन गर्भपात करा दिया गया। वर्ष 2018 में पिता की कैंसर से मौत हो गई थी।
2024 में पति मायके छोड़कर चला गया
पीड़िता के मुताबिक वर्ष 2024 में पति उसे मायके छोड़कर चला गया। इसके बाद लेने नहीं आया। कुछ वक्त पूर्व खालिद हुसैन ससुराल पहुंचा और पत्नी को तीन तलाक देकर चला गया। अब अमन खान ने इस मामले में बुधवार को पति खालिद, जेठ फैसल हुसैन, जेठानी नाजिया और ननद शाइस्ता के खिलाफ मलिहाबाद थाने में केस दर्ज कराया है।