कुशीनगर में सर्राफा व्यावसायी से दुकान में घुसकर लूट के बाद बदमाशों ने की हत्या
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां अज्ञात बदमाशों ने स्वर्ण व्यापारी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने रात में घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी लोगों को उस समय हुई जब काफी देर तक व्यापारी की दुकान नहीं खुली। आनन- फानन में लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि मामला देवरिया जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के नारायणपुर कोठी का बताया जा रहा है। जहां पर रामगुलाम टोला निवासी 50 वर्षीय जयराम वर्मा नारायण की पुर कोठी में पिछले सात वर्षों से सोने चांदी की दुकान चला रहे है। बीती रात में अज्ञात बदमाशों ने उनकी गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने लूट की नियत से दुकान में घुसे जब उन्होंने इसका विरोध कि तो बदमाशों ने उनकी गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।