ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
जलपुरा गौशाला में CHINAR IMPEX के प्रोपराइटर संजय अदल्खा के द्वारा 572 किलो गुड़ 15 त्रिपाल की व्यवस्था इस सर्दी के मौसम में गौ माता एवं नंदी के लिए की गई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा संचालित जलपुरा गौशाला में CHINAR IMPEX के प्रोपराइटर संजय अदल्खा के द्वारा 572 किलो गुड़ 15 त्रिपाल की व्यवस्था इस सर्दी के मौसम में गौ माता एवं नंदी के लिए की गई। अभी कुछ समय पहले लिम्पी जैसी बीमारियों से गोवंश ग्रसित हुआ था बहुत ही खतरनाक बीमारी थी जिसमें शहरवासियों के द्वारा गोवंश को उपचार कराने के साथ साथ हर प्रकार से सहायता की थी मैं सभी शहरवासियों से यही निवेदन करता हूं, कि गौ वंश के लिए कुछ ना कुछ मदत करे हरेंद्र भाटी जी के द्वारा गौ माता एवं नंदियों को गुड़ खिलाया गया यहां गौशाला में प्राधिकरण के द्वारा साफ सफाई भी बहुत अच्छे तरीके से की जा रही है एवं इस सर्दी के मौसम में गौ माताओं एवं नंदियों के लिए भी रात्रि के समय अलाव लगाए जा रहे हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का भी बहुत-बहुत धन्यवाद।