जालंधर में एनआरआई बुजुर्ग ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत

बैनापुर गांव की घटना, स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान थे सेवा सिंह
जालंधर। पंजाब के जालंधर जिले के नूरमहल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बैनापुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई। 85 वर्षीय एनआरआई सेवा सिंह ने अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार, सेवा सिंह नामक बुजुर्ग एनआरआई कुछ वर्षों पहले विदेश से लौटकर अपने पैतृक गांव बैनापुर में अकेले रह रहे थे। उनका परिवार—पत्नी, बेटा और बेटी—अब भी विदेश में ही रहते हैं। सेवा सिंह की उम्र अधिक होने के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बनी रहती थीं, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहते थे।
बुधवार शाम करीब 7:30 बजे उन्होंने अपने कमरे में एक तस्वीर के सामने सिर झुकाया और फिर 6.6 बोर की पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि पिस्तौल में केवल एक ही गोली थी।
रात करीब 8:30 बजे जब घर में खाना बनाने वाली महिला पूजा वहां पहुंची, तो उसने सेवा सिंह को खून से लथपथ अवस्था में देखा और तुरंत पड़ोसियों व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नूरमहल थाने के प्रभारी कृष्ण गोपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हर पहलू पर बारीकी से पड़ताल की जा रही है। रात करीब 1:30 बजे फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए।
पुलिस का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगी।