रंगदारी मांगने पर हुए विवाद में बदमाश ने युवक पर चाकू से किया हमला

दिल्ली- एनसीआर। नबी करीम इलाके में रंगदारी मांगने पर हुए विवाद में एक बदमाश ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक ने हमलावर से चाकू छीनकर उसके सीने में घोंप दिया। दोनों घायलों को अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हमलावर के साथ आया उसका एक साथी मौके से भाग गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर भागे बदमाश पुनीत को देर रात गिरफ्तार कर लिया।
मृतकों की शिनाख्त मुल्तानी डांडा निवासी अंकित और सिद्धार्थ बस्ती निवासी राहुल के रूप में हुई है। अंकित वेल्डिंग का काम करता था, जबकि राहुल नबी करीम थाने का घोषित बदमाश था। मध्य जिला पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब दो बजे चिनोट बस्ती में दो युवकों को चाकू मारे जाने की जानकारी मिली।
मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि दोनों युवकों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला किया है। उनकी पहचान अंकित और राहुल के रूप में हुई। जांच में पता चला कि अंकित परिवार के साथ मुल्तानी ढांडा इलाके में रहता था। परिवार में उसकी मां, पत्नी, बड़ा भाई अभिषेक, चार साल का बेटा और दो साल की बेटी है। परिवार वालों के मुताबिक, राहुल इलाके का घोषित बदमाश था और वह इलाके में रहने वालों से रंगदारी वसूलता था। उस पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे। राहुल ने अंकित से पैसों की मांग की थी।
अंकित ने पैसे देने से मना कर दिया था। इसी को लेकर शनिवार दोपहर करीब दो बजे राहुल अपने दोस्त पुनीत के साथ अंकित के पास आया था। पैसों की मांग करने पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान राहुल ने चाकू निकालकर अंकित के गले पर हमला कर दिया। लहूलुहान होने के बाद भी अंकित ने राहुल से चाकू छीन लिया और उसके सीने पर वार कर दिया। घायल राहुल और उसका दोस्त वहां से भागने लगे, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद गली नंबर-तीन चिनोट बस्ती के पास गिर गया। पुनीत मौके से भाग गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
आरोपी पुनीत को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुनीत ने पूछताछ में बताया कि वह ई-रिक्शा चलाता है। वह शादीशुदा है और उसकी 2 बेटियां हैं। वह एक साल से पत्नी से अलग रह रहा है। वह मृतक अंकित से अपनी पत्नी के कथित प्रेम संबंध को लेकर नाराज था। वह अंकित से बदला लेने के लिए राहुल के साथ उसके पास आया था। उसने बताया कि इसी वजह से अंकित पर चाकू से हमला भी कियाए लेकिन हमले के दौरान अंकित ने भी राहुल के सीने पर चाकू से हमला कर दिया। राहुल के घायल होने के बाद वह घटनास्थल से भाग गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुनीत मृतक अंकित का पड़ोसी है।