भरी पंचायत में लड़की ने लड़के को पीटा, 20 सेकंड में मारी 15 चप्पल; देखें Video
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से पंचायत द्वारा अनोखा फरमान सुनाए जाने का मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने एक किशोरी से छेड़छाड़ कर दी, जिसके बाद पंचायत ने फरमान सुनाया कि पीड़िता आरोपी युवक को पंद्रह चप्पल मारेगी।
आपको बता दें कि यह मामला हापुड़ जनपद के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने गांव की ही रहने वाली एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर दी। किशोरी ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी तो परिजनों ने किशोरी से छेड़छाड़ का विरोध जताते हुए यह मामला गांव के पंचों समक्ष रखा।
बताया जाता है कि मामला गंभीर होने पर आनन फानन में गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत के पंचों ने पीड़ित किशोरी की पूरी बात सुनने के बाद अनोखा फरमान सुनाया। पंचायत ने फैसला दिया कि पीड़िता आरोपी युवक को 15 चप्पलों की सजा देगी। जिसके बाद किशोरी ने आरोपी युवक के मुंह पर तड़ातड़ 15 चप्पल दे मारी।
किशोरी द्वारा युवक की चप्पलों से पिटाई किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक किशोरी कैसे एक युवक की चप्पलों से पिटाई कर रही है। चप्पलों से पिटाई के बाद आरोपी युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ भी नजर आ रहा है।