अंतर्राष्ट्रीय

सत्ता से बाहर जाने के बाद देशभर में इमरान खान की रैलियां जारी, 10 मई को मुल्तान में करेंगे जनसभा

पाकिस्तान के पीएम पद से हटने के बाद इमरान खान (Imran Khan) इन दिनों खाली हैं. ऐसे में उनका अगला कदम अब क्या होगा, इस पर पूरे पाकिस्तान की निगाहें लगी हुई हैं.

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने उनके अगले कदम से पर्दा हटा दिया है. कुरैशी ने रविवार को घोषणा की कि इमरान खान 10 मई को मुल्तान में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे.

‘इमरान सरकार को हटाने की रची गई थी साजिश’

मुल्तान के बाबर चौक पर रविवार को PTI कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करते हुए कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने कहा कि इमरान सरकार को गिराने और भ्रष्ट राजनेताओं को थोपने की साजिश रची गई थी. इस काम में पाकिस्तान के कुछ नेताओं के साथ ही एक विदेशी सरकार का भी बड़ा हाथ था. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से 10 मई को इमरान खान के स्वागत की तैयारी शुरू करने को कहा.

‘अब इमरान को अयोग्य ठहराने का षडयंत्र’

शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने कहा कि पाकिस्तानी चुनाव आयोग (ECP) की ओर से PTI पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही इमरान खान को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहराने की साजिश भी रची जा रही है. उन्होंने ऐलान किया कि इस साजिश के खिलाफ उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग के कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights