व्यापार

Electric Car खरीदने के लिए दिए जाने वाले इस लोन से जुड़ी जरूरी बातें, कम है ब्याज दर

SBI Green car Loan: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई के बीच लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car ) की ओर बढ़ रहा है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्‍लान बना रहे हैं, तो SBI से आसान और सस्‍ता लोन मिल जाएगा. SBI इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) के लिए स्पेशल ग्रीन कार लोन (Green Car Loan) ऑफर कर रहा है. इसमें कस्‍टमर्स को पेट्रोल-डीजल कारों के मुकाबले ब्‍याज दरें कम रहती है.

SBI की वेबसाइट के मुताबिक, इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए SBI Green car Loan की ब्‍याज दरें अन्‍य कारों के मुकाबले 20 बेसिस प्‍वाइंट कम होगी. कस्‍टमस को लोन मिनिमम 3 साल और मैक्सिमम 8 साल के भीतर चुकाना होगा. सामान्य कारों के लिए SBI की लोन रिपेमेंट टेन्‍योर 7 साल है. SBI के ग्रीन कार लोन के तहत इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए ऑनरोड कीमत का 90 फीसदी तक लोन मिल जाएगा. ऑन रोड प्राइस में रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, एक्सटेंडेड वारंटी, टोटल सर्विस पैकेज, एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट, कॉस्ट ऑफ एक्सेसरीज आदि शामिल होती है.

SBI Green car Loan की ब्‍याज दरें 

SBI की वेबसाइट के मुताबिक, कार लोन फिक्‍स्‍ड ब्‍याज दरों पर है. इसमें नई इलेक्ट्रिक कार के लिए ब्‍याज दर 7.25 फीसदी से 7.95 फीसदी के बीच है. अगर कस्‍टमर का क्रेडिट स्‍कोर 757 और इससे ज्‍यादा है तो ब्‍याज दर 0.25% + 1 साल MCLR होगा. SBI का एक साल के लिए MCLR 7 फीसदी है. इस तरह, कार लोन की ब्‍याज दर 7.25 फीसदी सालाना होगी. हालांकि, यह ब्‍याज दर उन्‍हीं कस्‍टमर्स के लिए है, जिनका रिपेमेंट टेन्‍योर 3-5 साल है. इससे ज्‍यादा अविध के टेन्‍योर पर ब्‍याज दर 0.35% + 1 साल MCLR (7.35%) होगा.

Electric Car के लिए किसे मिलेगा लोन

SBI की वेबसाइट के मुताबिक, ऐसे सरकारी कर्मचारी जिनकी मिनिमम सैलरी 3 लाख रुपये है, उन्‍हें नेट मंथली इनकम का मैक्सिमम 48 गुना लोन मिल सकता है. जबकि, बिजनेसमैन, प्रोफेशनल और प्राइवेट नौकरी करने वालों को ITR में मौजूद डेप्रीसिएशन और सभी लोन की पेमेंट को जोड़ने के बाद उसकी ग्रॉस टैक्सेबल इनकम या नेट प्रॉफिट का 4 गुना लोन मिल सकता है. वहीं, एग्रीकल्‍चर सेक्‍टर से जुड़े लोगों, जिनकी सालाना इनकम मिनिमम 4 लाख रुपये है, उनको नेट एनुअल इनकम का 3 गुना लोन मिल सकता है.

इन डॉक्‍यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत 

  • कस्‍टमर को पिछले 6 महीने के बैंक स्‍टेटमेंट देना होगा.
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • आईडेंटिटी प्रूफ के तौर पर पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित कुछ अन्य डॉक्‍यूमेंट्स
  • एड्रेस प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, टेलिफोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, एलआईसी
  • अगर सैलरीड हैं तो कार खरीदने के लिए अपनी लेटेस्‍ट सैलरी स्लिप और फॉर्म 16 की कॉपी
  • अगर बिजनेसमैन हैं, तो उसे अपना 2 साल का रिटर्न देना होगा.
  • एग्रीकल्‍चर से जुड़े हैं, तो जमीन के कागजात देने होंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights