व्यापार

2050 तक 30 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था हो गई तो भारत में कोई भी खाली पेट नहीं सोएगा: गौतम अदाणी

मुंबई: उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) ने गुरुवार को कहा कि भारत वर्ष 2050 तक अगर 30,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनता है, तो देश में कोई भी भूखे पेट नहीं सोएगा। अडानी ने टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकनॉमिक कॉन्क्लेव (Times Network India Conclave) में कहा, ‘हम वर्ष 2050 से लगभग 10,000 दिन दूर हैं। इस अवधि के दौरान, मुझे आशा है कि हम अपनी अर्थव्यवस्था में लगभग 25 हजार अरब डॉलर जोड़ेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘यह एक दिन में 2.5 अरब डॉलर बनता है। इसी के साथ मैं यह भी उम्मीद लगाता हूं कि हम गरीबी के सभी प्रकार को पीछे छोड़ देंगे।’’ उन्होंने कहा कि अगर अर्थव्यवस्था योजना के अनुसार बढ़ती है, तो इन 10,000 दिनों के दौरान शेयर बाजार का बाजार पूंजीकरण लगभग 40 हजार अरब डॉलर बढ़ जाएगा……जो वर्ष 2050 तक हर दिन चार अरब डॉलर बनता है। अडानी समूह के प्रमुख ने कहा कि 1.4 अरब लोगों के जीवन को इस अवधि में बेहतर करना मैराथन जैसा लग सकता है, लेकिन यह लंबे समय की एक ‘स्प्रिंट’ (तेज दौड़) जैसा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights