अपराधउत्तर प्रदेश
पति ने पत्नी के अश्लील वीडियो बनाकर ऑनलाइन साइट पर किए अपलोड, मुकदमा दर्ज
आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी के अश्लील वीडियो बनाकर ऑनलाइन साइट पर अपलोड कर दिए। विरोध करने पर पत्नी और 11 साल के बेटे के साथ मारपीट कर दी गई। इतना ही नहीं उन दोनों को घर से निकाल दिया। पिता की करतूत और मां के साथ हुए इस व्यवहार से बेटे के इस कदर सदमा लगा कि वो अपना मानसिक संतुलन तक खो बैठा। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
थाना सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि 2008 में उसकी शादी हुई थी। उसके 11 साल का एक बेटा भी है। शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वालों ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया, लेकिन वो सबकुछ चुपचाप सहती रही। इस दौरान जब बेटे ने जन्म लिया, तो उसने सोचा कि सबकुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन पति की हरकतों में सुधार नहीं आया।
पीड़िता ने बताया कि अब बेटा 11 साल का हो गया है। इस दौरान एक दिन उसने पति की अश्लील चैटिंग देख ली। विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट कर दी। कुछ दिन बाद पता चला कि पति ने उसके अश्लील वीडियो विदेशी साइट पर अपलोड कर दिए हैं। ये देख उसके होश उड़ गए। पति से इस बात पर झगड़ा हुआ तो उसने मारपीट की। इस दौरान बेटे को भी नहीं छोड़ा। उन दोनों को घर से बाहर निकाल दिया।
पीड़िता ने ससुराल वालों से शिकायत की, तो वो भी पति का साथ ही दे रहे हैं। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस की शरण ली। पीड़िता की शिकायत सुन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस ने आरोपों के आधार पर शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।