UP: जुए में पत्नी हार गया पति, महिला बोली- वो मेरे साथ…
मेरठ। रिश्तों को शर्मसार करने के दो मामले सामने आए हैं। एक में जहां पति पत्नी को जुए में हार गया और फिर दोस्त को घर लाकर उससे संबंध बनाने के लिए कहा, वहीं दूसरी ओर तीन तलाक देने के बाद पति ने अपने दोस्त से ही हलाला करने की बात कही। महिला ने मना किया तो दोनों ने हमला कर दिया।
पांच साल पहले हुई थी युवक से शादी
लिसाड़ी गेट निवासी युवती की शादी पांच साल पहले अब्दुल्लापुर निवासी युवक से हुई थी। आरोप है कि शुरू से ही दहेज के लिए उसे परेशान किया जाता था। चार महीने पहले पति ने पिटाई करते हुए उसे तीन तलाक दे दिया था। तभी से वह मायके में रहकर इद्दत कर रही थी। एक सप्ताह पहले पति घर आया था। पति ने दोबारा शादी करने के लिए कहा, लेकिन उससे पहले दोस्त से हलाला करने की बात कही। मना करने पर वह चला गया था।
दोस्त के साथ हलाला के लिए बोला
आरोप है कि शुक्रवार को पति अपने दोस्तों के साथ फिर से विवाहिता के घर आया। बातचीत के बाद फिर से दोस्त के साथ हलाला के लिए कहा। इंकार पर विवाहिता पर हमला कर दिया। लोग दौड़े तो आरोपित भाग गए।
सहेली संग पहुंची थाने
सहेली के साथ पहुंची थाने लिसाड़ी गेट निवासी महिला ने बताया कि उसका पति शराबी है। वह जुआ भी खेलता है। बुधवार देर रात पति नशे में घर आया। बकौल विवाहिता, पति ने कहा कि वह तुमको जुए में हार गया है। कल दोस्त घर आएगा और उससे तुमको संबंध बनाने होंगे। उसने विरोध किया तो पति ने नशे की हालत में उसकी पिटाई की। रात में पति के सोने के बाद शुक्रवार तड़के विवाहिता घर से निकली और रुड़की अपनी सहेली के पास पहुंच गई थी।
शनिवार को सहेली के साथ थाने पहुंची और तहरीर दी। बताया कि पति फोन कर धमकी दे रहा है। वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर पुलिस आरोपितों के घर गई थी, लेकिन कोई नहीं मिला।