जौनपुर में तीन बच्चों और बीवी को मारकर पति ने की आत्महत्या, सनसनीखेज हत्याकांड से दहला शहर
उत्तर प्रदेश के जौनपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. एक साथ पांच लोगों की मौत से आसपास के लोग बुरी तरह सहमे हुए हैं. सूचना मिले पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पत्नी और बच्चों की हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है.
ये वारदात जौनपुर के जयरामपुर गांव की है. जहां रहने वाले राजेश विश्वकर्मा ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकार जान दे दी. सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों को शक हुआ. मृतक के चचेरे भाई ने जब कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई हलचल नहीं हुई, जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर का माहौल देखकर वो घबरा गया. सभी के सिर पर भारी चीज से हमला कर हत्या की गई थी वहीं राजेश का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था.
पुलिस ने दी ये जानकारी
इस बारे में और जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने कहा, “आज सुबह 10 बजे सूचना मिली कि राजेश विश्वकर्मा ने अपने 3 बच्चों और पत्नी की हत्या कर खुद को फांसी लगा ली. मृतक के चचेरे भाई ने कमरे का दरवाज़ा तोड़ कर सभी को मृतक देखा. मृतकों में 2 बच्चियों की उम्र 12 व 3 साल है, एक बच्चे की उम्र 5 साल और पत्नी की उम्र 35 साल है. पत्नी के सिर पर चोट और बच्चों के गले में निशान मिले हैं. सिलबट्टे से भी चोट के निशान मिले हैं. साक्ष्य इकट्ठा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.”
हत्या की वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर ये जानने वारदात की वजह जानने की कोशिश कर रही है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.