विवाहिता की लाठी-डंडे से पीटकर की हत्या, पति और सास पर लगा आरोप
मुंगेर। नया रामनगर थानाक्षेत्र के वारिश टोला में एक 28 वर्षीय विवाहिता की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप मृतका के पति और सास पर लगा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अंतिम संस्कार से पहले ही अपने कब्जे में ले लिया। मृतका के पति इंद्रदेव उर्फ इंदल यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान नया रामनगर के वारिश टोला निवासी चंदना कुमारी के तौर पर हुई है। हत्या का आरोप मृतका के पति इंद्रदेव उर्फ इंदल यादव और सास उगा देवी पर लगा है। मायकेवालों ने हत्या की आशंका जताकर पुलिस को सूचना दी। वहीं, पुलिस ने अंतिम संस्कार की तैयारी रोककर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा।
मृतका के परिजनों ने बताया कि चंदना को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। पति और सास बार-बार पांच लाख रुपये और सोने के गहनों की मांग करते थे। दहेज को लेकर कई बार दोनों परिवारों के बीच समझौता हुआ, लेकिन प्रताड़ना जारी रही। पति ने दावा किया कि चंदना की मौत बाथरूम में गिरने से हुई। नया रामनगर थाना के थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि मृतका के गले और शरीर पर गहरे चोटों के निशान पाए गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार रोककर शव को कब्जे में लिया। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।