बिहार। गया में शराबी पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति वहां से फरार हो गया। हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। साथ ही आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। मृतका की पहचान देवशरण मांझी की पत्नी पारो देवी (35) के रूप में की गई है। घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के पूरा महादलित टोला की है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि मृतिका देवसरन मांझी की पत्नी पारो देवी (35) थी। मृतका के भाई अतरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डीहुरी निवासी संतोष मांझी ने थाना में अपने बहनोई के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में उसने बताया है कि उसका बहनोई देवशरण मांझी शराब पीने का आदि था और आए दिन शराब पीने के लिए पत्नी से पैसे की मांग करते रहता था।
रुपया नहीं देने पर आरोपी पति देवशरण मांझी ने मेरी बहन पारो देवी के साथ मारपीट भी करता था। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी बच्चों ने बताया कि पापा ने मम्मी को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। बच्चों नने कहा कि पापा मेरी मम्मी की हत्या कर घर छोड़कर भाग गये। पारो देवी के मायके के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने जाँच के दौरान पाया कि मृतका के पैर में कटा का निशान था, लेकिन हत्या में उपयोग किया हुआ लाठी बरामद नहीं हुआ। मृतका के भाई संतोष मांझी के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।