डर्बी फुटवियर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धुआं भरने से दमकलकर्मियों को मुश्किल, लाखाें का नुकसान
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र अंतर्गत शास्त्रीपुरम में जूते की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। फैक्ट्री से आग की लपटें उठ रही हैं। क्षेत्र में धुआं ही धुआं हो गया है।
शास्त्रीपुरम यूपीएसआईडीसी में सी-66 में डर्बी शूज के नाम से फैक्ट्री है। फैक्ट्री के मालिक फैक्ट्री के मालिक पांडव नगर निवासी जितेंद्र त्रिलोकानी है।
बताया गया है कि रात करीब नौ बजे फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि वह फैक्ट्री बंद कर जा रहे थे । तब उन्होंने देखा कि अंदर आग की लपटें उठ रही है। जहां पर आग की लपटेंउठी थी वहां पर केमिकल के ड्रम रखे थे। जब तक वह आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग भड़क चुकी थी।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाडियां पहुंच गई है। पुलिस भी मौके पर है। आग ने थोड़ी देर में विकराल रूप धारण कर लिया। दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हैं। दूर से ही धुआं देखा जा सकता है। करीब साढ़े 10 बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग में लाखों का नुकसान होने की बात कही गई है।