महिला उन्नति संस्था द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने वाले छात्र /छात्राओं खिलाड़िओं का सम्मान समारोह - न्यूज़ इंडिया 9
ग्रेटर नोएडा

महिला उन्नति संस्था द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने वाले छात्र /छात्राओं खिलाड़िओं का सम्मान समारोह

जिला मंडल में राज्य स्तरीय केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने वाले बेसिक शिक्षा विभाग गौतम बुध नगर के छात्र-छात्राओं खिलाड़ियों को आज कम्पोज़िट विद्यालय मोरना ब्लॉक बिसरख में सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया । सम्मान के तौर पर प्रतिभगी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के रूप में 1100, 1100 सौ रुपए की धनराशि तथा स्पोर्ट्स टी- शर्ट सम्मान के रूप में दी गई l

महिला उन्नति संस्था द्वारा किए गए इस विशेष सम्मान समारोह का कम्पोज़िट विद्यालय मोरना,बिसरख की प्रधानाचार्य श्रीमति शांति पांडे जी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए बताया कि रितिका (जिमनास्टिक) व शिवानी राय (एथलेटिक) में कम्पोजिट विद्यालय सलेमपुर गुर्जर-ब्लॉक दनकौर से, खुशी (एथलेटिक) में उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौला बिसरख, ममता कुमारी एवं कमलेश कबड्डी में (कम्पोजिट विद्यालय मोरना बिसरख) और कुलदीप (कम्पोजिट विद्यालय मॉम नाथन दनकौर) के साथ ही इन खिलाडियों के कोच दिलीप कुमार (उच्च प्राथमिक विद्यालय मोरना), रविन कुमार (उच्च प्राथमिक विद्यालय बरोला ) और गीता भाटी (कंपोजिट विद्यालय सलेमपुर गुर्जर दनकौर) का स्वागत सम्मान किया गया।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने सभी प्रतिभगी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है उन्हें तराशने की उन्हें अवसर देने की उनकी हौंसलाफ़जाई करने की और यह कार्य हम सबको मिलकर करना होगा।

वहीं जिला बेसिक शिक्षा विभाग गौतमबुद्धनगर की तरफ से जिला व्यायाम शिक्षिका गीता भाटी ने खिलाड़ी छात्र छात्राओं का सम्मान करने के लिए महिला उन्नति संस्था का आभार व्यक्त प्रकट करते हुए कहा कि संस्था द्वारा इन प्रतिभगी बच्चों को जो यह सम्मान दिया गया है यह सम्मान इन बच्चों का मनोबल बढ़ाएगा जो भविष्य में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा   इस दौरान रणवीर चौधरी, पूजा अवाना, इंदु यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button