दिल दहलाने वाली घटना- युवक ने परिवार के पांच लोगों की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश। राजधानी लखनऊ में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, यहां पर एक युवक ने अपने ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी को एक बार भी अपने परिवार को देख रहम नहीं आया, व उसने बेरहमी से सभी की हत्या कर दी। बता दें कि घटना नाका थाना क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत की है। यहां आगरा के कुबेरपुर क्षेत्र के इस्लाम नगर, तेहड़ी बगिया अरशद अपनी मां अस्मा और चार बहनों आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18) के साथ रुका था। किसी बात को लेकर होटल के कमरे में अरशद ने पांचों की हत्या कर दी। बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस आनन फानन मौके पर पहुंची। आरोपी अरशद वहीं से भागा नहीं था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। खून से लथपथ लाशें देख लोगों की रूह कांप गई। पुलिस ने शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
डीसीपी रवीना ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया? फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामले में विस्तृत जांच एवं अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।