राष्ट्रीय

गुजरात HC में राहुल गांधी की याचिका पर आज सुनवाई, सूरत सेशन कोर्ट के फैसले को दी है चुनौती

नई दिल्ली. सूरत सेशन कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर आज गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. सूरत की अदालत ने मोदी सरनेम केस में आपराधिक मानहानि के मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद राहुल गांधी हाईकोर्ट पहुंचे. वहीं मामले में एक जज ने खुद को अलग कर लिया. इसके बाद अब एक नए न्यायाधीश की तरफ से मामले की सुनवाई की जाएगी.

बता दें कि सेशन कोर्ट के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जज द्वारा खुद को सुनवाई से अलग किये जाने के बाद राहुल गांधी की वकील ने जानकारी दी थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वकील चंपानेरी ने कहा कि अदालत ने पहले उन्हें मामले को बुधवार को सुनने के लिए अनुमति दी थी. लेकिन जब वह सुनवाई के आए तो न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई खुद को अलग कर लिया. अधिवक्ता पीएस चंपानेरी ने न्यायाधीश गीता गोपी की अदालत के समक्ष मामले का जिक्र करते हुए तत्काल सुनवाई की मांग की थी.

बता दें कि राहुल गांधी की तरफ से साल 2019 में मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में 23 मार्च को सूरत की अदालत ने फैसला सुनाया था. कोर्ट ने उन्हें धारा 504 के तहत दो साल की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने फैसले पर अमल के लिए कुछ दिन का समय भी दिया था. इसके साथ ही राहुल गांधी को तुरंत जमानत भी मिल गई थी. राहुल ने सूरत की कोर्ट में याचिकाएं भी दाखिल की थीं, जिनमें एक कोर्ट ने खारिज कर दिया था और दूसरी याचिका पर तीन मई को सुनवाई होगी.

राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने अपनी टिप्पणी के जरिये पूरे मोदी समुदाय की मानहानि की है. राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights