हरीश रावत आज से 24 घंटे के धरने पर बैठने जा रहें हैं। हरीश रावत अंकिता हत्याकांड में VIP के नाम का खुलासा करने और इसके साथ ही हत्याकांड से जुड़े सभी जन आंदोलनों को नैतिक समर्थन देने के लिए 24 घंटे के धरने पर बैठ रहें हैं।
हरीश रावत का धरना देहरादून के गांधी पार्क में होगा और आज 12 बजे से अगले दिन यानी 27 तारीख को 27 की 12 बजे तक चलेगा।
इस दौरान हरीश रावत के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भी जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। हरीश रावत लगातार इस मसले पर सरकार पर दबाव बनाते रहे हैं। इससे पहले भी वो कई बार वीआईपी के नाम के खुलासे की मांग को लेकर सवाल उठा चुके हैं।