हरिद्वार. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election Results 2022) के नतीजे कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फेरते दिख रहे हैं. यहां अब तक आए रुझानों कांग्रेस महज 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं पार्टी की ओर सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हरीश रावत (Harish Rawat) भी 14 हजार वोटों के भारी अंतर से चुनाव हार गए हैं. हालांकि इस बीच हरिद्वार ग्रामीण सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहीं उनकी बेटी अनुपमा रावत (Anupama Rawat Result) जीत गई हैं.
हरीश रावत की बेटी अनुपमा हरिद्वार ग्रामीण सीट (Haridwar gramin seat) पर अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी और राज्य की बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद (yatishwaranand) के खिलाफ लगातार बढ़त बनाए हुए थीं. अनुपमा ने इस सीट पर आखिरकार 12 राउंड की गिनती के बाद करीब 6 हजार वोटों से जीत दर्ज की हैं. यहां दिलचस्प बात यह है कि अनुपमा शुरुआती राउंड से ही बीजेपी प्रत्याशी के मुकाबले आगे चल रही थीं.
हरिद्वार ग्रामीण सीट पर बीएसपी प्रत्याशी मोहम्मद यूनुस तीसरे स्थान पर रहे. हालांकि उन्हें यहां महज 4422 मिले हैं. वहीं उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आज़मा रही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश शर्मा की जमानत जब्त होती दिख रही है. शर्मा को महज 2474 वोट ही मिले हैं.