पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में खेला गया पहला टी20 मैच मेजबान पाकिस्तानी टीम के पक्ष में रहा। बाबर आजम की अगुवाई में मैदान पर खेलने उतरी पाक टीम ने मेहमान कीवी टीम को 88 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फखर जमान और साइम अयूब ने 47-47 रनों की पारियां खेलकर स्कोर को उड़ान दी। जबकि अंत में फहीम अशरफ ने 16 गेंदो में 22 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम के सिमटने से पहले 19.5 ओवर में स्कोर 182 रन तक पहुंचा दिया।
जवाब देने उतरी न्यूजीलैंड की टीम टॉम लाथम की अगुवाई में उतरी। लाथम 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बीच में मार्क चैपमैन के 34 रनों को छोड़ देंं तो कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सका और पूरी कीवी टीम 15.3 ओवर में 94 रन पर सिमट गई।
इस दौरान पाकिस्तानी गेंंदबाजों के स्टार बने तेज गेंदबाज हारिस रउफ जिन्होंने 3.3 ओवर में सिर्फ 18 रन देते हुए 4 विकेट लिए। उनके अलावा इमाद वसीम ने 2 विकेट, जबकि अफरीदी, जमान, फहीम और शादाब ने 1-1 विकेट लिया।