राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा से प्रोत्साहित होकर उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) द्वारा भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाली जा रही है. शुक्रवार को हरिद्वार (Haridwar) में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का समापन किया गया. 4 दिनों तक चली इस यात्रा में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.
समापन कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Uttarakhand Congress President Karan Mahara), हरीश रावत, कांग्रेस के विधायक और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. हरिद्वार में संपन्न हुई भारत जोड़ो यात्रा में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत काफी गदगद नजर आए. हरीश रावत ने मोटरसाइकिल पर बैठकर जनता का आभार व्यक्त किया.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने क्या कहा
रावत का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा के शब्द ने ही लोगों के मन में एक हलचल पैदा की है. राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई इस यात्रा का महत्व लोग समझ रहे हैं और दो कदम इस यात्रा के साथ चल रहे हैं, यही हमारा लक्ष्य भी है. हरिद्वार में इस यात्रा को भारी समर्थन मिला. वहीं बीजेपी को लेकर हरीश रावत का कहना है कि यदि बीजेपी हमारा विरोध ना करे तो हमारी यात्रा का मकसद ही पूरा नहीं होता. बीजेपी में बेचैनी होनी ही चाहिए जो इस यात्रा के माध्यम से देखने को मिल रहा है.
प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने क्या कहा
यात्रा के समापन में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि राहुल गांधी के उद्देश्य को पूरा करने के लिए हमारे द्वारा उत्तराखंड में भी भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई है. हरीश रावत के नेतृत्व में हरिद्वार में चार दिवसीय पदयात्रा निकाली गई है. उन्होंने कहा कि, जिस तरह से भारी संख्या में लोग घरों से निकलकर स्वागत कर रहे हैं इससे लगता है कि अब परिवर्तन होने वाला है क्योंकि बढ़ती हुई महंगाई से लोग काफी परेशान हैं इसलिए अब वह कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं.