हाजी जी के बेटे कपिल ननका जी हाजी जी की राजनीतिक विरासत को अच्छे से संभालते हुए आगे बढ़ाने का काम कर रहे है
जन जन के चहेते जननायक
हाजी ननका चौधरी जी अमर रहे !!
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतमबुध नगर में समाजवादी पार्टी के क़द्दावर नेता, कई बार समाजवादी पार्टी में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद पर रहे चौधरी हाजी ननका सैफी जी बहुत ही वरिष्ठ नेता के साथ साथ बहुत बड़े जनसेवक थे, पूरी ज़िंदगी बिना किसी भेदभाव के सर्वसमाज की सेवा की, सही को सही ओर गलत को गलत कहने का काम किया, डासना के पास हाजी जी के नाम से ननका गढ़ी बसी हुई है, गौतमबुध नगर की राजनीति में अच्छा ख़ासा रसूख़ रखते हुए अपने साथ के कई नेताओं को माननीय विधायक बनाने का काम किया, हाजी जी के एक इशारे पर हज़ारों वोट डलती थी, चुनावी जनसभा के दौरान बड़े बड़े मैदान भरने वाली शख़्सियत ननका चौधरी जी थे, हाजी जी का निधन समाज की अपूरणीय छति है, आज हाजी जी को हमारे बीच से गए हुए दो साल हो गए है, सूरजपुर में हर साल कंबल वितरण का काम हाजी जी करते रहे है, अब हाजी जी का परिवार इस नेक काम को जारी रखे हुए है। विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम पर पूरे परिवार व समस्त समर्थकों का आभार व्यक्त करते है, उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ।
हाजी जी के बेटे कपिल ननका जी हाजी जी की राजनीतिक विरासत को अच्छे से संभालते हुए आगे बढ़ाने का काम कर रहे है।
इस मौक़े पर गाँव समाज के लोग एकत्र होकर हाजी इक़बाल नवाब सैफ़ी कपिल ननका इशाक सैफी इन्शाद सैफी शकील सैफी श्री असग़र प्रधान श्री डॉ धनिराम,मूलचन्द प्रधान रियाज़ ख़ान ,साहिल सैफी समीर ,अज्जू, सोहेल