महिला कर्मी से अश्लील हरकत करना पड़ा भारी, कंपनी का प्रबंध निदेशक गिरफ्तार
बलरामपुर। तथाकथित फर्जी एग्रीकल्चर कंपनी बनाकर करीब 24 लोगों से पैसा लेकर नौकरी का झांसा देने और महिला सहकर्मी से अश्लील हरकत करने वाले डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी कंपनी निदेशक कर्मियों को अलग-अलग होटलों में बुलाकर उन्हें झांसा देता था। कंपनी का मुख्यालय आनंद विहार, नई दिल्ली में था।
एसपी राजेश कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी कि तथाकथित एग्री कल्चर डेवलेपमेंट आफ इंडिया, 36 आनंद विहार, नई दिल्ली के निदेशक विक्रम सिंह राठौर उर्फ चौधरी कुंवर सिंह ने पिछले दिनों जिले में विभिन्न पदों पर भर्ती निकालकर लखनऊ में बुलाकर इंटरव्यू लिया था। आवेदकों से अलग-अलग रुपये लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर व आईडी कार्ड बनाकर संविद कर्मी के पद पर 35 हजार प्रति माह वेतन की नौकरी दी थी। शिकायतकर्ता समेत 24 लोगों को नौकरी दी थी। मगर नौकरी पर रखे गए कर्मियों को तीन माह से वेतन भी नहीं मिला था।
गत गुरुवार को उसने महिला शिकायतकर्ता के साथ कार्यालय में ड्यूटी के समय अश्लील हरकत करने की कोशिश की। सहकर्मियों ने पहुंचकर महिला को आरोपी के चंगुल से बचाया और दबोच लिया। यह लोग आरोपी को नगर कोतवाली ले आए। नगर कोतवाल संजय कुमार दूबे की टीम ने आरोपी से गहन पूछताछ की।
मामला संदिग्ध दिखने पर नगर कोतवाली की पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रबंध निदेशक विक्रम सिंह राठौर निवासी ग्राम गिलौली थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती के खिलाफ धोखाधड़ी व छेड़खानी का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। (संवाद)