Indian Passport रखने वालों के लिए खुशखबरी! 59 देशों में बिना Visa कर पाएंगे यात्रा
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारतीय पासपोर्ट रैंकिंग में सुधार हुआ है। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा जारी आंकड़ों को देखते हुए भारत अब दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट रैंकिंग वाले देशों में आता है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स भारतीय पासपोर्ट सात पायदान चढ़कर 83वें स्थान पर पहुंच गया है। रैंकिंग में सुधार के साथ भारतीय पासपोर्ट धारक अब बिना वीजा के 59 देशों की यात्रा कर सकते हैं।
किसी भी देश के पासपोर्ट की ताकत इस बात पर निर्भर करती है कि उस देश के पासपोर्ट के बिना कितने देशों की यात्रा की जा सकती है। इसे वर्ष 2006 से शुरू किया गया था। हैनली पासपोर्ट इंडेक्स ने यह रैंकिंग जारी की है, जिसमें दुनिया भर के देशों को पासपोर्ट रैंकिंग में मजबूत या कमजोर बताया गया है और इस श्रृंखला में भारतीय पासपोर्ट धारक अब दुनिया में एक मजबूत स्थान रखते हैं। नेपाल, भूटान, मालदीव, इंडोनेशिया, जमैका समेत कई देश ऐसे हैं जहां भारतीय पासपोर्ट धारक बिना वीजा के जा सकते हैं। इस रैंकिंग के बाद दुनिया भर में भारतीय पासपोर्ट का दर्जा बढ़ा है। पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान इस लिस्ट को दूर-दूर तक छूता भी नहीं है।