व्यापार

खुशखबरी! बिना लाइन में लगे अब IRCTC पोर्टल पर खरीद सकेंगे दिल्ली मेट्रो टिकट, DMRC का ऐलान

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने सोमवार को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के साथ एक समझौता किया है। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार और आईआरसीटीसी की प्रबंध निदेशक सीमा कुमार ने इस पर हस्ताक्षर किए।

इस समझौते के बाद यात्री आईआरसीटीसी के पोर्टल और मोबाइल ऐप से भी दिल्ली मेट्रो का क्यूआर कोड आधारित कागज टिकट ले सकते हैं। लेकिन यात्रियों को आईआरसीटीसी से मेट्रो का टिकट लेने के लिए पांच रुपये प्लेटफार्म शुल्क देना पड़ेगा।

महंगा साबित हो सकता है सौदा

ऐसे में यात्रियों के लिए यह महंगा सौदा साबित हो सकता है। आरआरसीटीसी का कहना है कि एक भारत, एक टिकट पहल के तहत दोनों विभागों में समझौता हुआ है।

अग्रिम बुक कर सकेंगे टिकट

डीएमआरसी का कहना है कि रेलवे आरक्षण की तरह आईआरसीटीसी से यात्री मेट्रो का अग्रिम टिकट बुक कर सकेंगे। रेलवे का आरक्षित टिकट बुक करने के दौरान आगे के सफर के लिए दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक करने विकल्प उपलब्ध होगा।

इसलिए एक ही बार में रेलवे और मेट्रो का टिकट एक साथ बुक किया जा सकेगा और यात्रियों को इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण पर्ची उपलब्ध हो जाएगी। इससे बाहर से दिल्ली आने वाले यात्रियों को स्टेशन पर उतरने के बाद मेट्रो में सफर के लिए अलग से लाइन में लग कर टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे बाहर से दिल्ली आने वाले यात्रियों को फायदा होगा।

आठ मई को शुरू हुआ क्यूआर कोड आधारित कागज टिकट

उल्लेखनीय है कि डीएमआरसी ने इस वर्ष आठ मई को क्यूआर कोड आधारित कागज के टिकट से किराया भुगतान की सुविधा शुरू की गई। डीएमआरसी ट्रेवल एप के माध्यम से क्यूआर कोड आधारित टिकट लिया जा सकता है। इस एप के इस्तेमाल से मेट्रो का टिकट लेने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क देने की जरूरत नहीं पड़ती। दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट से भी बगैर कोई अतिरिक्त शुल्क दिए क्यूआर कोड आधारित टिकट लिया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights