मस्कट से जांघ में चिपका कर ला रहे थे सोना, लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया, जानिए कीमत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर कस्टम विभाग के अधिकारियों को बड़ी सफलता मिली है। लखनऊ एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में सोना पकड़ा (gold caught at lucknow airport) गया है, जिसकी कीमत साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। बताया गया कि करोड़ों की कीमत के गोल्ड को पेस्ट में तब्दील कर अंडरगारमेंट्स में छुपा कर बड़ी चालाकी से लाया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, बीते 29 मई को राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात सीमा शुल्क (कस्टम विभाग) अधिकारियों ने 7.39 किलोग्राम एफ/ओ सोना जब्त किया है। जिस सोने की कीमत 4.57 करोड़ बताई जा रही है। इतनी बड़ी मात्रा में सोना मस्कट से आ रहे दो यात्रियों से बरामद किया गया है। यह दोनों यात्री मस्कट से फ्लाइट संख्या OV 795 से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, मस्कट से आ रहे दोनों यात्री 7.39 किलोग्राम सोने को पेस्ट के रूप में ला रहे थे। बताया गया कि दोनों यात्रियों ने सोने का पेस्ट बनाकर अपने पैर और अंडरगारमेंट्स में छुपा कर ला रहे थे। दोनों ही यात्रियों को शक के आधार पर रोका गया था, जिसके बाद पूछताछ व तलाशी के दौरान उनके पास से इतनी बड़ी संख्या में सोने की बरामदगी हुई है।