उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया देश को सशक्त बनाने का आह्वान, बोले- वैश्विक चुनौतियां गंभीर, भारत का मजबूत होना जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मौजूदा वैश्विक चुनौतियों के मद्देनजर भारत का ताकतवर होना बड़ी जरूरत है, जिसमें उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम हो जाती है। महाराजगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने सोमवार को कहा कि दुनिया इस समय गंभीर चुनौतियों से गुजर रही है जिससे कोई भी अछूता नहीं रह सकता। ऐसे में भारत का ताकतवर होना इस वक्त की सबसे बड़ी जरूरत है। खेती से लेकर मिलिट्री तक, समंदर से लेकर स्पेस तक भारत को हर क्षेत्र में शक्तिशाली बनना है। इसलिए देश के इतने बड़े राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सबसे बड़ी है।

इस लिहाज से एक एक वोट न सिर्फ गली,मोहल्ले गांव शहर के विकास के लिये होगा बल्कि भारत को ताकतवर बनाने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। विपक्षी दलों पर पूर्वी उत्तर प्रदेश को पिछड़पन का दंश झेलने के लिये मजबूर करने का आरोप लगाते हुये श्री मोदी ने कहा कि जिन जिलों को इन घोर परिवारवादियों ने जितना पीछे धकेला, उनके विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार उतनी ही ज्यादा मेहनत कर रही हैं। समाजवादी पार्टी (सपा),कांग्रेस का नाम लिए बगैर उन्होने कहा कि घोर परिवारवादी लोग कभी भी भारत को समर्थ और यूपी को सशक्त नहीं बना सकते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights