क्वांटम विश्वविद्यालय में गरबा नाईट मनाया गया
नवरात्रि के इस खास अवसर पर क्वांटम विश्वविद्यालय में 4 अक्टूबर को गरबा नाईट का आयोजन किया गया । इस अवसर को मनाने का विशेष उद्देश्य है , बुराई पर अच्छाई की जीत । गरबा नाईट शाम 5:30 से लेकर 8:30 बजे तक हुआ । जिसका ड्रेस कोड एथनिक था । यह गरबा नाईट मुख्य रूप से क्वांटम विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के लिए आयोजन किया गया । गरबा नाईट के दिन छात्रों ने पहले भगवान की आराधना की और फिर आरती की , उसके बाद गरबा नाईट की शुरुआत की , जहाँ छात्रों ने डांडिया के साथ अपना नृत्य प्रदर्शन किया। छात्रों ने बहुत ही हर्ष और उल्लास के अपना नृत्य प्रदर्शन किया और इसको देखते ही शिक्षक अपने आप को रोक नहीं पाए और गरबा के स्थान पर आह पहुँचे और गरबा करने लगे । छात्रों की आगमन शाम 5:00 बजे से हो गयी थी और ठीक शाम 5:30 बजे क्वांटम सभागार में गरबा संगीत को जोर से बजाकर छात्रों का उत्साह बढ़ाया । गरबा को लेकर छात्रों में पहले से ही बहुत उत्साह था और संगीत बजने के बाद वह अपने आप को रोक नहीं पाए । गरबा के समय विश्वविद्यालय का महौल खुशियों से भर गया था। और इस अवसर के अंत में छात्र ने अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेकर इस अवसर को यादगार बनाया ।