अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
मुठभेड़ के उपरांत 25 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर 63 पुलिस ने मुठभेड़ के उपरांत गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रूपये के इनामी अभियुक्त युसुफ उर्फ जला भुना निवासी जली कोठी थाना सदर बाजार मेरठ को एफएनजी रोड अथॉरिटी के जंगल से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस मुठभेड़ में उपरोक्त अभियुक्त पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक स्कूटी और एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर मय एक कारतूस जिन्दा बरामद किया है।अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है।जिसके विरूद्ध पशु चोरी,पशु तस्करी सहित लगभग दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।