स्कूलों से इन्वर्टर व बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा। छह साल से सरकारी स्कूलों से इन्वर्टर व बैटरी चोरी की वारदात अंजाम दे रहे चोर गिरोह को पुलिस की एवीटी स्टाफ की टीम ने काबू किया है। कब्जे में ली गई गाड़ी से 10 कट्टे बैटरी से निकली गई प्लेट के मिले। पूछताछ में आरोपियों ने 66 वारदात का खुलासा किया है, जिनमें से 24 वारदात अकेले रोहतक जिले में की गई हैं, जबकि बाकी झज्जर, भिवानी, हांसी, जींद, बहादुरगढ़ व पानीपत की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में चार एक ही गांव लाखनमाजरा व एक कहानौर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।
एएसपी वाईवीआर शशी शेखर ने बताया कि एवीटी स्टाफ की टीम रविवार रात को सुनारिया गांव के पास वाहनों की जांच कर रही थी। जब दिल्ली नंबर की गाड़ी की जांच की तो उसके अंदर 10 कट्टे बैटरी से निकाली गई एल्यूमिनियम की प्लेट के मिले। गाड़ी में सवार पांच युवकों लाखनमाजरा निवासी गुरमीत, अजय उर्फ गोलू, रोहित, पवन उर्फ दीपक व कहानौर निवासी रवि को काबू किया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये प्लेट उन्होंने सोनीपत के गांव शामड़ी, जींद के कंडेला व पिंडारा से चोरी की हुई हैं। सख्ती से पूछताछ हुई तो आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पिछले छह साल से सक्रिय हैं और रोहतक, झज्जर, भिवानी, हांसी, जींद, बहादुरगढ, पानीपत में इन्वेटर-बैटरी, एलईडी, मोटरसाईकिल व सोलर प्लेट की चोरी की वारदात अंजाम दी है। अकेले रोहतक जिले में 42, जींद में 9, चरखी दादरी में 1, भिवानी में 4, पानीपत में 4 व सोनीपत में 6 वारदातों को अंजाम दे रखा है।
दिन में रेकी तो रात को करते थे चोरी, पहले बाइक पर ठिकाने लगाते बैटरी
पूछताछ में गिरोह ने पुलिस को बताया कि वे पिछले छह साल से सक्रिय हैं। दिन में उन स्कूलों की रेकी करते जो सुनसान इलाके में हैं। रात को पहले ताले तोड़कर इन्वर्टर व बैटरी चोरी करते। चोरी के सामान को बाइक पर सुनसान इलाके में ठिकाने लगाते। रात को ही दोबारा गाड़ी से सामान को सुरक्षित जगह ठिकाने लगाते थे। गिरफ्तार चार आरोपी न केवल एक गांव, बल्कि पड़ोस में रहते हैं।
रोहतक में इन वारदातों को दिया अंजाम
गिरोह ने 2020 में दो बार मदीना के सरकारी स्कूल, फिर किशनगढ़, 2021 में दो बार सिंहपुरा के सरकारी स्कूल, फरवरी 2021 में फिर मदीना के सरकारी स्कूल, गरनावठी, धामड़, चांदी, खिड़वाली, भराण, सैंपल, बसाना, बलंब, बालंद के सरकारी स्कूल में दो बार, हुमांयूपुर, आंवल के सरकारी स्कूल से बैटरी व इन्वर्टर चोरी किए। जबकि जनवरी 2022 में डोभ, माड़ौदी, कटेसरा, पिलाना, आसन, 2023 में निगाना, जिंदरान, झज्जर जिले के गांव खरर, जिंदरान, फिर खरर के सरकारी स्कूल में चोरी की। जबकि 2024 में पीजीआईएमस रोहतक से बाइक चुराई। साथ ही जसिया, जिंदरान, कटवाड़ा, बैंसी, रिठाल, ब्रह्मणवास, बलंब, सांगाहेड़ा, लाहली, बालंद, सुंदरपुर, मकड़ौली व कंसाला में भी चोरी की गई है।
दूसरे जिलों की ये वारदातें
गिरोह चरखी-दादरी के गांव रानीला के खेत व सरकारी स्कूल, भिवानी जिले के गांव कलिंगा, कायला व सैय के सरकारी स्कूल में चोरी कर चुका है। साथ ही सोनीपत जिले के गांव चिढ़ाना, आंवली, रिवाड़ा, रुखी, छिछड़ाना, जींद का पोली, लिजवाना, शामलो कलां, करेला, दो बार हथवाला, मोरखी, जेजेवंती, पानीपत जिले के गांव डाहर, जवाहरा, लाखू-बुआना व प्रधाना गांव में चोरी की है।