बॉलीवुडमनोरंजन

तूफान की तरह बढ़ रही ‘गदर 2’, दूसरे हफ्ते की शुरुआत में पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने पर्दे पर वाकई तूफान ला दिया है. जिस स्पीड से फिल्म कलेक्शन कर रही है ये कहना शायद गलत नहीं होगा कि फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा तक छू सकती है. हालांकि सनी पाजी के फैंस के लिए गुड न्यूज ये है कि फिल्म ने 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है. आज का कलेक्शन जोड़कर फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. चलिए हम आपको बताते हैं फिल्म ने किस दिन कितना किया कलेक्शन?

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने 301 करोड़ 63 लाख का बिजनेस कर लिया है. फिल्म ने किस दिन कितना कमाया यहां जानें एक-एक दिन का कलेक्शन :

पहेल दिन (Friday) ₹ 40.1 Cr –
दूसरे दिन (1st Saturday) ₹ 43.08 Cr
तीसरे दिन (1st Sunday) ₹ 51.7 Cr
चौथे दिन (1st Monday) ₹ 38.7 Cr
पांचवे दिन (1st Tuesday) ₹ 55.4 Cr
छठे दिन (1st Wednesday) ₹ 32.37 Cr
सांतवे दिन (1st Thursday) ₹ 23.28 Cr

हर दिन के कलेक्शन को जोड़कर देखा जाए गदर ने सिर्फ 7 दिन में यानी पहले हफ्ते ही हफ्ते में 294 करोड़ कमा लिए थे. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म फ्राइडे (18 अगस्त) को 17 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. इस हिसाब से ‘गदर 2’  300 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 301 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी.

100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी ओएमजी 2?

आपको बता दें कि गदर 2 के साथ ही पर्दे पर रिलीज़ हुई अक्षय़ कुमार की ओएमजी 2 भी जैसे-जैसे 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने दूसरे फ्राइडे (18 अगस्त) को 4 करोड़ 75 लाख का कलेक्शन किया है. इसे मिलाकर फिल्म ने 89 करोड़ 80 लाख यानी लगभग 90 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. अब फिल्म 100 करोड़ के आंकडे से सिर्फ 10 करोड़ दूर है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights