खेलमनोरंजन

IPL 2022 के पूरे शेड्यूल की हुई घोषणा, पहले मैच में एस एस धौनी की टक्कर श्रेयस अय्यर के साथ

नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का शेड्यूल जारी हो गया है. 26 मार्च से टी20 लीग शुरू होगी. पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (CSK vs KKR) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमें पिछले सीजन के फाइनल में आमने-सामने थीं. इस कारण वे उद्घाटन मैच में भिड़ेंगी. टी20 लीग के मौजूदा सीजन से 10 टीमें उतर रही हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस को पहली बार मौका मिला. लीग राउंड के 70 मुकाबले मुंबई और पुणे में होंगे. लीग राउंड का अंतिम मैच 22 मई को खेला जाएगा. प्लेऑफ के भी 4 मैच होने हैं. इस तरह से 65 दिन में कुल 74 मुकाबले होने हैं. इस बार कुल 12 हेडल भी होंगे.

27 मार्च रविवार को 2 मुकाबले होंगे. पहले मैच में दोपहर 3.30 बजे मुंबई इंडियंस की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगी. वहीं शाम को डीआई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने होंगे. जानकारी के अनुसार, इस बार कुल 12 डबल हेडर के मुकाबले खेले जाएंगे. मालूम हो कि मुंबई ने सबसे अधिक 5 बार जबकि चेन्नई ने 4 बार टी20 लीग के खिताब पर कब्जा किया है. डीवाई पाटिल और वानखेड़े में 20-20 मैच जबकि ब्रेबोन और पुणे में 15-15 मैच खेले जाएंगे.

28 मार्च को लखनऊ और गुजरात की भिड़ंत

28 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में होना है. दोनों टीमों पहली बार टी20 लीग में उतर रही हैं. केएल राहुल के पास लखनऊ की जबकि हार्दिक पंड्या  के पास गुजरात की कमान है. अंतिम मैच 22 मई को वानखेड़े में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights