फेसबुक पर हुई दोस्ती, युवती से मिलने जम्मू से सहारनपुर आया युवक, फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
फेसबुक पर दोस्ती कर जम्मू के एक युवक ने सहारनपुर की युवती से दुष्कर्म किया। युवती ने युवक के खिलाफ थाना मंडी में एफआईआर दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को जम्मू से ही गिरफ्तार कर लिया है।
मामला थाना मंडी क्षेत्र का है। इंस्पेक्टर मंडी धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक, थाना मंडी क्षेत्र निवासी एक युवती की फेसबुक पर जम्मू-कश्मीर निवासी युवक से दोस्ती हो गई। युवक ने युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया और झांसा देकर उसके साथ संबंध बना लिए। इसके बाद युवक ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया। युवती ने थाना मंडी में आरेापी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस लगातार युवक की तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक जम्मू के कठुआ क्षेत्र में हैं। जहां से पुलिस ने आरोपी युवक बलवींद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।