न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल में निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया
आज दिनांक 7 अगस्त रविवार को सेक्टर 86 ग्राम इलाहाबास के न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल में मेट्रो हॉस्पिटल व युगधारा फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के सौजन्य से लगाया गया निशुल्क चिकित्सा कैंप जिसमें कम से कम 150 अभिभावकों और ग्राम वासियों ने कराया स्वास्थ्य जांच जिसमें मेट्रो हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा आंखों की जांच ईसीजी ब्लड प्रेशर शुगर आदि की जांच की गई। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता त्यागी ने बताया की मानव सेवा ही सच्ची सेवा है इसलिए संस्था द्वारा ऐसे कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है। स्वस्थ नागरिक स्वस्थ समाज स्वस्थ देश। उन्होंने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नहीं होते हैं जिससे शरीर में बहुत सारी बीमारियां जैसे बीपी का लो और हाई होना, आंखों से कम दिखाई देना वजन का घटना या बढ़ना आदि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी और खानपान पर निर्भर होता है। कैंप में संस्था के कार्यकारिणी सदस्य दिवाकर त्यागी, स्कूल स्टाफ शरद पीयूष सिम्मी आरती उपासना ने सहयोग किया।