ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
जेवर टोल प्लाजा पर किया गया निशुल्क आई चैकअप कैम्प का आयोजन
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर स्थित जेवर टोल प्लाजा पर एक निशुल्क आई चैकअप कैम्प का आयोजन शनिवार को किया गया। कैम्प का आयोजन नोयडा आई केयर अस्पताल के सहयोग से जेपी इन्फ्राटच द्वारा किया गया। आई चैकअप कैम्प का उद्घाटन कर्नल संदीप शर्मा जनरल मैनेजर आपरेशन यमुना एक्सप्रेस वे द्वारा किया गया।निशुल्क आई चैकअप कैम्प में डाक्टरों द्वारा लगभग 109 व्यक्तियों की आँखों का चैकअप किया गया।इस मौके पर डॉ अभिषेक गौड़ ट्रामा सेन्टर इंचार्ज जेवर यमुना एक्सप्रेस वे,टोल प्लाजा इंचार्ज जेवर जे के शर्मा,ललित शर्मा आई केयर अस्पताल नोएडा के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।