
पुलिस ने बच्ची के अपहरण और हत्या के पीछे का कारण बताया
हरिद्वार। हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में चार साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कई दिन से फरार चल रहा था, लेकिन शुक्रवार को पुलिस और सीआईयू की टीम ने लक्सर से उसे पकड़ने में सफलता हासिल की। जांच में पता चला है कि आरोपी का बच्ची की मां से अवैध संबंध था, जिसके कारण बच्ची के पिता ने उसे पकड़ कर पीटा था। बदले की भावना में आरोपी ने मासूम बच्ची को गला घोंटकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
इस मामले का खुलासा शुक्रवार को एसपी सिटी कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पत्रकारों को दिया। उन्होंने बताया कि 15 मई की शाम बच्ची के अपहरण की सूचना मिली थी। सूरज, जो कि कबाड़ बीनने का काम करता था और नशे का आदी था, लगभग 4-5 महीने से वहीं रह रहा था। बच्ची के माता-पिता और आरोपी को ढूंढने के लिए सहारनपुर तक पुलिस सक्रिय रही। अगले दिन 16 मई की सुबह मनसा देवी रेलवे टनल के पास बच्ची का शव उसके पिता ने ही पाया।
हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर पुलिस ने कई टीमों का गठन किया। आरोपी की तलाश में झुग्गी-झोपड़ियों, घाटों और आसपास के इलाकों में पूछताछ की गई, साथ ही करीब 600-700 सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। सोशल मीडिया पर भी आरोपी की तस्वीर साझा कर जनता से सहयोग मांगा गया। अंततः शुक्रवार को लक्सर के कबाड़ी बस्ती के पास खंडहर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की।
एसएसपी डोबाल ने बताया कि आरोपी ने अपने कबाड़ बेचने के काम के दौरान बच्ची के परिवार से नजदीकियां बढ़ाईं थीं। बच्ची के पिता ने दोनों को नशे की हालत में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद आरोपी को झोपड़ी से बाहर निकाल दिया गया। गुस्से में आरोपी ने 13 मई को बच्ची के माता-पिता को बहाने से दूर भेजकर बच्ची को अपने साथ लेकर गया और रेलवे टनल के पास गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।