ठेके पर मिलावटी शराब बिक्री में चार गिरफ्तार, थानेदार-आबकारी निरीक्षक समेत छह निलंबित - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

ठेके पर मिलावटी शराब बिक्री में चार गिरफ्तार, थानेदार-आबकारी निरीक्षक समेत छह निलंबित

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीते मंगलवार (5 दिसंबर) की शाम को 3 श्रमिकों ने शराब ठेका से शराब लेकर पिया था, जिसके बाद तीनों की तबियत बिगड़ी गई थी और गुरुवार (7 दिसंबर) को दो श्रमिकों की मौत हो गई. इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने मिलावटी शराब से दोनों श्रमिकों के मौत की पुष्टि की है. जहरीली शराब कांड की गूंज राजधानी लखनऊ तक पहुंची तो उन्नाव जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. आईजी रेंज ने इस मामले में उन्नाव जिला पुलिस अधीक्षक को सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

आईजी रेंज के आदेश के बाद उन्नाव जिला पुलिस अधीक्षक ने देर शाम सोहरामऊ थाना प्रभारी, हल्का इंचार्ज, 2 बीट सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं हसनगंज आबकारी निरीक्षक को भी सस्पेंड किया गया है. जिला प्रशासन की तरफ से इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में 5 अफसरों को सस्पेंड किया जुका है. जहरीली शराब कांड में शराब ठेका के मास्टरमाइंड सेल्समैन,  मैनेजर के अलावा 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है .

क्या है मामला?

उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के बिचपरी के मजरा हिम्मतगढ़ निवासी हुलासी लाल के अलावा दो सगे भाइयों पृथ्वीपाल और जयकरन ने मंगलवार (5 दिसंबर) को सोहरामऊ के शराब ठेका से शराब खरीदा और फिर तीनों ने पिया. बुधवार (6 दिसंबर) को तीनों के पेट में दर्द होने लगे और उनकी तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस दौरान गुरुवार को हुलासी लाल और पृथ्वीपाल की मौत हो गई. तीसरे युवक जयकरन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से कानपुर के हैलट अस्पताल में रेफर कर दिया गया. परिजनों ने जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई थी.

डीएम ने दिये जांच के आदेश

जहरीली शराब से मौत की सूचना पर आईजी रेंज तरुण गाबा के अलावा डीएम अपूर्वा दुबे ने एसपी के साथ गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से बातचीत की. डीएम अपूर्वा दुबे ने एसडीएम और सीओ हसनगंज के अलावा जिला आबकारी अधिकारी को जांच के आदेश दिए. पुलिस ने तत्काल शराब ठेका को सील कर जांच शुरू कर दी. साथ ही सेल्समैन टिंकल को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. पुलिस की 6 घंटे की कड़ी पूछताछ में सेल्समैन ने मैनेजर समेत दो अन्य साथियों के साथ शराब ठेका से मिलावटी शराब बेचने की बात कुबूल की. आरोपियों ने बताया कि वह बोतलों से शराब निकालकर दूसरी बोतल में मिलावटी शराब की री पैकेजिंग करते थे.

आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज

पुलिस ने उन्नाव जहरीली शराब कांड मामले में सेल्समैन टिंकल, रायबरेली जनपद के अमेठी के रहने वाले मैनेजर राजकुमार के अलावा उसके दो साथियों पर हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा है. वहीं अब आईजी रेंज के आदेश पर एसपी उन्नाव ने सोहरामऊ थाना प्रभारी, हल्का इंचार्ज, 2 बीट सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में आबकारी निरीक्षक को भी सस्पेंड किया गया है. अब तक 5 लापरवाह अफसरों को सस्पेंड किया जा चुका है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button