हैक्सअस सोलर एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड के वेयरहाउस में चोरी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने हैक्सअस सोलर एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड के वेयरहाउस में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश कर चार अभियुक्तों सलमान खान पुत्र मोहम्मदमीर निवासी कुदरेल थाना ऊषाहार जिला इटावा वर्तमान पता सलारपुर गेट के पास ग्राम सलारपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा, फिरदोश उर्फ जीशान पुत्र मोहमद तौकीर निवासी ग्राम सासाराम थाना तिलौथु जिला रोहताश बिहार वर्तमान पता राजवीर भाटी का मकान सलारपुर सेक्टर-81 थाना सैक्टर 39 नोएडा, मोहम्मद हफीज पुत्र अब्दुल मजीद निवासी गौसे गाँव थाना गौसे गाँव जिला कॉकराझार असम वर्तमान पता अमित भाटी का मकान सलारपुर सेक्टर 81 नोएडा गौतमबुद्धनगर, मोहसिन उर्फ़ मोनू पुत्र शहाबुद्दीन निवासी मोहल्ला धर्मपुरा सरधना थाना सरधना जिला मेरठ वर्तमान पता दीपक भाटी का मकान ग्राम सलारपुर सेक्टर-81 थाना सेक्टर-39 नोएडा को पुस्ता रोड वाजिदपुर कट से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने गये सात सोलर टूयूब्लर बैटरी,तीन सोलर पीसीयू (इन्वर्टर),दो एलईडी टीवी और बिना नंबर की एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। गौरतलब है कि 6 मार्च 2023 की रात्रि में हैक्सअस सोलर एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड के वेयरहाउस व ऑफिस सेक्टर-135 नोएडा से कुछ अज्ञात चोरो द्वारा ऑफिस का ताला तोड़कर अन्दर रखा बरामद उपरोक्त सामान चोरी कर ले गए थे। जिसके सम्बन्ध में वेयर हाऊस स्वामी/वादी संजय सिंह चौहान द्वारा 7 मार्च 2023 को दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना-एक्सप्रेस-वे नोएडा पर मुकदमा अपराध संख्या 39/23 धारा 380 भादवि के तहत पंजीकृत हुआ था। अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं।अभियुक्तगण चोरी किए गए सामान को बेचने के लिए ले जा रहे थे। तभी पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।