गणतंत्र दिवस परेड में कुर्सी को लेकर भिड़े पूर्व मंत्री मोहसिन रजा और मंत्री दानिश अंसारी, वीडियो हो रहा वायरल
गणतंत्र दिवस के मौके पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पूर्व मंत्री मोहसिन रजा का है। वीडियो में पूर्व मंत्री मोहसिन रजा मौजूदा योगी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी को मंच पर मौजूद कुर्सी से हटाते नजार आए। मोहसिन रजा की ये हरकत किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर ली और वायरल कर दिया। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हिंदुस्तान नहीं करता है।
लखनऊ में गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरुवार को राजभवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में सीएम योगी के अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अन्य मंत्री शामिल होने पहुंचे थे। इन मंत्रियों की लिस्ट में मंत्री दानिश अंसारी भी थे। एक तरफ से मंत्री दानिश अंसारी मंच पर चढ़े और दूसरी ओर से सीएम योगी। सीएम योगी के साथ पूर्व मंत्री मोहसिन रजा भी मंच पर पहुंच गए थे।
सीएम योगी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बगल में पड़ी कुर्सी पर जैसे ही मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बैठने का प्रयास किया तो पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने हाथ से हटाकर दूसरी कुर्सी पर बैठने का इशारा कर दिया और खुद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के पास लगी कुर्सी पर बैठ गए। इस दौरान किसी ने पूर्व मंत्री मोहसिन रजा की इस हरकत का वीडियो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।