टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के चलते भारतीय टीम का अफ्रीकी धरती पर एकबार फिर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. अब भारतीय टीम की कोशिश केपटाउन टेस्ट मैच को ड्रॉ करके सीरीज में बराबरी करने की होगी. केपटाउन टेस्ट मैच तीन जनवरी से खेला जाना है.
माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर साधा निशाना
करारी हार के बाद क्रिकेट विशेषज्ञ भारतीय टीम की खामियां गिना रहे हैं. अब इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का भी नाम जुड़ गया. वॉन ने टीम इंडिया पर तंज कसते हुए कहा कि वे कुछ भी नहीं जीतते. वॉन ने भारत को खेल जगत की अंडर अचीवर टीमों में से एक बताया.
ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे वॉन ने बताया, ‘भारतीय टीम ने हालिया दिनों में बहुत कुछ नहीं जीता है. मुझे लगता है कि भारत ऐसी टीम है जिसने पिछले कुछ समय में बहुत कम उपलब्धि हासिल की है. वे कुछ भी नहीं जीतते, आखिरी बार कब उन्होंने कुछ बड़ा अचीव किया था? उन्होंने यहां (ऑस्ट्रेलिया) दो बार जीत हासिल की, जो शानदार थी. लेकिन पिछले कुछ विश्व कप में वो कहीं नहीं रहे.’
49 वर्षीय वॉन कहते हैं, ‘फिर आप साउथ अफ्रीका जाते हैं, एक टीम जो टेस्ट मैचों के लिए शानदार मानी जाती है और इस तरह का प्रदर्शन करती है, देखिए, वे एक अच्छी टीम हैं और उनके पास काफी प्रतिभा है. फिर भी मुझे लगता है कि टैलेंट और रिसोर्स के बावजूद वे कुछ भी नहीं जीत पाएंगे.’
…जब वॉन ने भारतीय टीम का उड़ाया था मजाक
माइकल वॉन ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में हारने पर भी ‘मेन इन ब्लू’ का मजाक उड़ाया था. तब वॉन ने भारत को इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली सफेद गेंद की टीम बताया था. वॉन ने कहा था, ‘हर खिलाड़ी जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने जाता है, कहता है कि इससे उनके खेल में कितना सुधार हुआ, लेकिन भारत ने इससे क्या हासिल किया है. 2011 में घरेलू सरजमीं पर 50 ओवर का विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने क्या किया है?’
माइकल वॉन ने इंग्लैंड के लिए 82 टेस्ट और 86 वनडे मुकाबले खेले थे. वॉन ने ओडीआई क्रिकेट में 27.15 की औसत से 1982 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 90 रन रहा. वनडे के मुकाबले माइकल वॉन का टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा, जहां उन्होंने 147 पारियों में 41.44 की औसत से 5719 रन बनाए. वॉन ने टेस्ट मैचों में 18 शतक लगाए थे.