ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर बीटा 1 ब्लॉक सी 460 वाली लाइन व रामपुर के सामने एवं अन्य सभी सेक्टरों में जगह जगह लगे पत्तों के ढेर के संबंध में
आज सेक्टर बीटा 1 की महिलाओं एवं पुरुषो ने सफाई व्यवस्था दिन प्रतिदिन बदतर होने से परेशान होकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को ठेकदार के खिलाफ कार्यवाही करनी *
महोदया आपको अवगत कराना चाहता हूं कि सेक्टर बीटा-1 व ग्रेटर नोएडा के तमाम सेक्टरों एवं गांवो में स्वास्थ्य विभाग के निरंकुश ठेकेदारों द्वारा साफ सफाई नियमित रूप से नहीं कराई जा रही है, जिसके कारण सेक्टरों में गंदगी पडी हुई है व पत्तों के बड़े-बड़े ढेर लग गए हैं। लगभग 10 से 15 दिनों तक पत्तों के ढेरों को नहीं उठाया जाता है। जबकि हर रोज झाड़ू लगाने के एवं पत्तौ के ढेरों को उठाने के प्राधिकरण के द्वारा निर्देश ठेकेदार को दिए गए हैं। ठेकेदार टी एन पी व मेन पावर के नाम पर केवल दिखावा कर रहें हैं। संसाधनो जानबूझकर कम रखने के सफ़ाई व्यवस्था चरमराई हुई है।सभी सेक्टर वासी साफ-सफाई ना होने से परेशान है। जबकि हमारे द्वारा संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को हर रोज़ वीडियो व फ़ोटो डालकर अवगत कराया जाता रहता है जहां की शिकायत शहर वासियों या हमारे द्वारा डाली जाती है सिर्फ वहां कार्य कर दिया जाता है, बाकी समस्या जस की तस बनी रहती है। बस फोटो डालने का खेला किया जा रहा है। जिसके कारण ग्रेटर नोएडा के शहर वासी एवं गांव में सभी लोग इस स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण परेशान हैं।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा करोड़ों रुपए के टेंडर साफ सफाई के लिये छोड़े गए हैं इसके बावजूद भी सही से कार्य नहीं हो रहे हैं।
हरेन्द्र भाटी ने बताया कि शहर एवं गांव में सफाई ना होने के कारण डेंगू एवं मलेरिया जैसी बीमारियां बनने के आसार बने हुए हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ठेकेदार व अधिकारी ध्यान नहीं दे पाते हैं, जबकि संबंधित को रोज़ अवगत कराया जाता है।
इस मौके पर हरेंद्र भाटी , स्मृति दीक्षित, मीना जैन, गीता मलिक, संतोष खारी, बिना कोठारी, पिंकी खारी, वीरवती, रीना,शांति, सरिता,आदि लोग मौजूद रहे।