ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की गलत नीतियों के सताए हुए हैं फ्लैट बायर्स और किसान – अन्नू खान
ग्रेटर नोएडा वेस्ट समाजसेवी व नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने आज 18 दिन जेल में बंद रहे छोटी मिल्क के पूर्व प्रधान महाराज सिंह एवं खोदना खुर्द के प्रधान भीम सिंह आदि किसानों का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले 12 वर्षों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्राधिकरण की गलत नीतियों की वजह से फ्लैट बॉयर्स और किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जहां एक तरफ किसानों की आबादी बढ़े हुए मुआवजे अथॉरिटी दे नहीं पा रही है वहीं पर सपनों के आशियाने के लिए 12 वर्षों से अपने फ्लैट के इंतजार में हजारों फ्लेट बॉयर्स की आंखें सूखी जारी हैं और उन फ्लैट बॉयर्स पर दोहरी मार पड़ रही है जिनको घर नहीं मिले हैं एक तरफ घर का किराया देना पड़ रहा है दूसरी तरफ बैंक की भारी-भरकम क़िस्त देनी पड़ रही है जिन लोगों को फ्लैट मिल गए हैं उन हजारों लोगों की अलग-अलग सोसाइटीओं में रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है इन सब के पीछे अथॉरिटी की गलत नीतियां हैं जिसमें हम सभी घुन की तरह पिस रहे हैं
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ दो महीने तक चले आंदोलन के बाद शनिवार 24 जून को प्रदर्शनकारी किसानों और प्रशासन के बीच समझौता हो गया है. जिसके चलते आंदोलन को 15 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
राज्य सभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर के हस्तक्षेप के बाद लिखित समझौते के अनुसार, पिछले 18 दिनों से जेल में बंद 33 किसानों की रिहाई हो पाई, मुकदमों की वापसी और अन्य मुद्दों के शीघ्र समाधान के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया गया था
किसान महाराज सिंह प्रधान ने कहा है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं तो वे एक बार फिर से किसान आंदोलन शुरू करने के लिए तैयार होंगे ।