पाँच शातिर मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के मोबाइल फोन और आभूषण बरामद
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर-39 पुलिस ने रविवार को पाँच मोबाइल चोरों को निर्माणाधीन गोदरेज अपार्टमेन्ट के सामने सदरपुर से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के 43 मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कंपनी के, दो बिछुए ,दो चाँदी की अंगूठी और चोरी का एक स्कूटी एक्टिवा नंबर डीएल 8 एसबीजे 2639 बरामद की है।अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं जो रात्रि में मकानों में घुसकर मोबाइल, जेवरात, नगदी व सामान चोरी करके साथ ले जाते है। अभियुक्तों द्वारा थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत कुछ दिन पूर्व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। जिसमें अभियुक्तों द्वारा चार मोबाइल फोन व दो बिछुए, दो चाँदी की अंगूठी चोरी की गयी थी।थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा उक्त घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था। जिसमें गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से डाटा एकत्र किया गया और आस-पास के क़रीब 50 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम व मैनुअल इंटेलीजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर उक्त घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए आकिल उर्फ अनीश पुत्र इशहाक मनिहार निवासी ग्राम गोला थाना टप्पल जिला अलीगढ़ वर्तमान पता काशीराम कॉलोनी सेक्टर-45, नोएडा, आरिफ पुत्र फरीद बनजारा निवासी ग्राम बरालोकपुर थाना चोखिया जिला इटावा वर्तमान पता विशेष का मकान आरके पब्लिक स्कूल के पास ग्राम सदरपुर गौतमबुद्धनगर, फिरोज खान पुत्र गुलफाम रांघड़ निवासी ग्राम सालेहपुर थाना गुलावटी बुलंदशहर वर्तमान पता खजूर कॉलोनी थाना सेक्टर-39 नोएडा, रिक्की पुत्र बबलू धोबी निवासी मोहल्ला सुभाष नगर बरेली वर्तमान पता गली नंबर 45 बीरू यादव का मकान खजूर कॉलोनी थाना सेक्टर-39 नोएडा, अमित कुमार पुत्र बालेश कुमार अहरिया निवासी ग्राम आलम नगर थाना बहादुरगढ़ जिला हापुड़ वर्तमान पता गली नंबर 44 खजूर कॉलोनी थाना सेक्टर-39 नोएडा को को गिरफ्तार कर लिया।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।