मुजफ्फरनगर में तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, पुलिस ने एक आरोपित किया गिरफ्तार
मीरापुर (मुजफ्फरनगर)। गांव सिकंदरपुर में एक मकान में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हाथ से बनी पिस्टल और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी मीरापुर थाने का टॉप टेन अपराधी है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी का चालान कर दिया।
गुरुवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सिकंदरपुर गांव निवासी आबाद पुत्र शमशेर अपने घर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चला रहा है. इसके बाद जब पुलिस ने उक्त स्थान पर छापा मारा तो पुलिस को आते देख एक व्यक्ति मौके से भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आबाद पुत्र शमशेर बताया। पुलिस ने मौके से दो देशी रायफल 315 बोर, 7 पिस्टल 315 बोर, 2 कारतूस 315 बोर, एक वेल्डिंग मशीन, एक हथौड़ा, पांच किलो वजन आदि अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए. मीरापुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मीरापुर, खतौली, काकरौली, सिविल लाइन थाना में विभिन्न आपराधिक मामलों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. वह मीरापुर थाने का टॉप टेन अपराधी है। आरोपी का चालान कर दिया गया है।