नाइट्रोजन गैस भरते समय फटा फायर फाइटिंग सिलेंडर, युवक के उड़े चीथड़े
भदोही में अग्निशमन यंत्र के सिलेंडर में नाइट्रोजन गैस भरने के दौरान सिलेंडर फट गया, जिससे काम करने वाले एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई है।
घटना भदोही कोतवाली क्षेत्र के लिप्पन चौराहे के पास स्थित एक फायर फाइटिंग दुकान की है। बताया जाता है कि दुकान के एक हिस्से में फायर फाइटिंग के 5 किलो के अग्निशमन यंत्र (सिलेंडर) में नाइट्रोजन गैस भरी जा रही थी। इस दौरान अचानक सिलेंडर फट गया। इससे वहां काम कर रहे शेरू (24) की मौत हो गई। पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की।
परिजनों ने नहीं दी तहरीर
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि किस वजह से सिलेंडर फटा यह जांच के बाद पता चल सकेगा, लेकिन शुरुआती जांच में कुछ तथ्य सामने आए हैं। इसके अनुसार युवक सिलेंडर में नाइट्रोजन भर रहा था। प्रेशर ज्यादा होने से सिलेंडर फटने की आशंका है। उन्होंने कहा कि अभी तक मृतक युवक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।