विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का 5 जनवरी 2023 को होगा अंतिम प्रकाशन
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर वंदिता श्रीवास्तव ने सर्व साधारण का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्प्रति चल रहे अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुरीक्षण का कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित दिनांक 5 जनवरी 2023 को विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के अनुसार तैयार की गयी। निर्वाचक नामावली की एक प्रति संशोधनों सहित संबंधित मतदेय स्थलों पर जनसाधारण के निरीक्षण के लिए आयोग द्वारा निर्धारित अवधि ( एक सप्ताह) तक उपलब्ध रहेगी। अतः जनपद के समस्त नागरिक दिनांक 5 जनवरी 2023 को अपने क्षेत्र से संबंधित मतदेय स्थल पर समयानुसार पहुंचकर निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कर सकते है। उन्होंने अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के लिए लगाये गये सभी अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिनांक 5 जनवरी 2023 को अपने-अपने पदाभिहित स्थल पर प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक उपस्थित रहना सुनिश्चित करें । पुनरीक्षण कार्य में कोई उदासीनता / शिथिलता दृष्टिगोचर होती है तो उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में दिये गये प्रावधानों के अन्तर्गत दण्डात्तक कार्यवाही की जायेगी।