तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, छत से कूदे लोग; एक की झुलसकर मौत
लखनऊ: बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित तीन मंजिला एसएस कांप्लेक्स के बेसमेंट में स्मार्ट बैटरी के नाम से दुकान है। मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे बैटरी के दुकान में आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कांप्लेक्स से सटे आरएस फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) के कर्मियों ने सुरक्षा के दृष्टिगत आनन फानन सप्लाई बंद कर दी। ताबड़तोड़ बैटरी और केमिकल के ड्रम फटने से धमाके होने लगे। अफरा-तफरी फैल गई।
ग्राउंड फ्लोर में बैंक कर्मी और तीसरे तल पर संचालित ओलंपिया जिम में महिला और पुरुष समेत करीब 20 लोग फंस गए। कुछ ने तीसरे माले से छत से कूद कर जान बचाई तो कइयों को दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर उतारा। हादसे में बैटरी दुकान के मैनेजर अश्वनी पांडेय की बेसमेंट में फंसकर मौत हो गई।
सूचना मिलते ही जेसीपी कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया, डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी, गाजीपुर, महानगर और हसन तीन मंजिला एसएस कांप्लेक्स के बेसमेंट में दिल्ली के राहुल सिंह की स्मार्ट बैटरी के नाम से दुकान है।
मंगलवार शाम दुकान में मैनेजर अश्वनी और कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे। इस बीच एकाएक आग लग गई। आग कुछ देर में बेकाबू हो गई। तीन से चार कर्मी भागकर बाहर निकल आए। जबकि अश्वनी अंदर ही फंस गए। आग की लपटें बढ़ी तो पड़ोस स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर राजू तिवारी और कुछ कर्मी फायर एस्टिंगुशर लेकर पहुंचे और फायर फाइटिंग करने लगे। आग बड़ी होने के कारण सफलता नहीं मिली। दमकल को सूचना दी गई।
इमारत में लगे शीशे फटने लगने
उधर, ग्राउंड फ्लोर पर यूको बैंक है। जिसमें एक महिला और दो पुरुष कर्मी काम कर रहे थे। वह अपना सामान छोड़कर भागे। दूसरा तल खाली है। जबकि तीसरे पर ओलंपिया जिम है। जिम की फ्रेंचआइजी तहजमुल हसन ने ले रखी है। घटना जिम में धुआं भरने पर वहां कसरत कर रहे महिला-पुरुष और कोच समेत करीब 18-20 लोग आनन फानन छत पर भागे। इस बीच बैटरी और केमकिल के ड्रम फटने से ताबड़तोड़ धमाके होने लगे। इमारत में लगे शीशे फटने लगने। छत पर फंसे लोग चीख-पुकार कर रहे थे।
दमकल की टीम ने फंसे लोगों को सीढ़ी से नीचे उतारा
गार्ड दीनानाथ, पूजा, श्रेया और मनीषा रेलिंग से लटक गईं। तीनों एक-एक कर पेट्रोल पंप की छत पर बनी अंटिया पर रखे टीन शेड पर कूदे। कूदने के दौरान पूजा, श्रेया चोटिल हो गईं। इस बीच इंदिरानगर फायर स्टेशन से एफएसओ राजेश कुमार सिंह, गोमतीनगर फायर स्टेशन से एफएसओ शिवदरस प्रसाद टीम के साथ पहुंचे। आनन फानन सभी को पेट्रोल पंप की छत से नीचे उतारा। पेट्रोल पंप की छत से कांप्लेक्स के तीसरे तल पर सीढ़ी लगाई गई। सीढ़ी से एक-एक कर सभी को ढाढस बंधाते हुए नीचे उतारा गया।
बैटरी दुकान के मैनेजर की मौत हो गई
हादसे में चोटिल हुए लोगों को अस्पताल भेजा गया। वहीं, दो टीमें फायर-फाइटिंग में लगीं। करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। दमकल कर्मी बेसमेंट में घुसे सर्च आपरेशन शुरू किया तो पीछे की तरफ मैनेजर अश्वनी पांडेय अचेतावस्था में मिले। उन्हें निकाला और एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। लोहिया में डाक्टरों ने अश्वनी को मृत घोषित कर दिया। एफएसओ शिवदरस प्रसाद ने बताया कि हादसे में बैटरी दुकान के मैनेजर की मौत हो गई है। सर्च आपरेशन अभी जारी है। अश्वनी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।