ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथी हाथ बढ़ाना सामाजिक सहायता ग्रुप के सदस्यो ने जरूरतमंद बच्चो के साथ मनाया बसंत पंचमी का त्यौहार
साथी हाथ बढ़ाना सामाजिक सहायता ग्रुप लगातार जरूरतमंदो लोगो और बच्चो की समय समय पर सहायता करता आ रहा है
इस बार भी ग्रुप के सदस्यों ने बिसरख के पास रह रहे मजदूरों के बच्चो के साथ बसंत पंचमी का त्योहार मनाया
अनिता प्रजापति और सरोज शर्मा ने कहा कि बसंत पंचमी के त्योहार का अपना विषय महत्व होता है इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने का महत्व होता है और इस दिन माँ सरस्वती की पूजा करके बच्चे ज्ञान प्राप्त होने का आशीर्वाद मांगते है
इस लिए हमारे ग्रुप ने भी बच्चो को पाठय सामग्री जैसे- कॉपी,किताब,रंग,पेंसिल ,रबर ,
शार्पनर, बिस्कुट,फल आदि चीज़े वितरित करी
प्रत्यूष कुमार और गौरव गुप्ता ने कहा कि स्कूल में लोग बसंत पंचमी के बारे में बच्चो को पता होता है और ये त्यौहार मनाया जाता है
पर ऐसे जरुरतमंद बच्चो को इस त्योहार का कम ही पता होता है ,हमने उन्हे इस त्यौहार के बारे बताया कि इस दिन विशेष कर पीले रंग के कपड़े पहने जाते है
हमने स्टेशनरी के समान के साथ खाने पीने का सामान भी बच्चो को वितरित किया
अंकित शंखधर ,रंजीत सिंह और राजीव टंडन ने बताया कि समाज में सभी को अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीब और जरूरतमंदो की मदद करते रहना चाहिए
बसंत पंचमी पर बच्चो ने हम्हे कविता सुनाई साथ ही हमारे संदस्यो ने भी पीले रंग के कपड़े पहने
सभी बच्चे काफी खुश हो गए
ग्रुप में अंकित शंखधर,सुरेन्द्र सिंह,नरेंद्र कुमार गुप्ता,
प्रत्यूष कुमार,गौरव मित्तल,अमनप्रीत ,रंजीत सिंह,सरोज शर्मा,राजीव टंडन,गौरव गुप्ता,अनीता प्रजापति,शिखा ,मंजुल ,डी एस राणा ,बी.एम.बाली आदि कई सदस्य जुड़े है