
नई दिल्ली। स्वरूप नगर में सात वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में उसके पिता के दोस्त रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने टीवी रिमोट को लेकर हुए झगड़े के बाद बच्ची की हत्या कर दी थी। स्वरूप नगर थाना पुलिस ने उसे नरेला औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि रंजीत मूल रूप से बिहार का निवासी है और स्वरूप नगर के भट्टा रोड क्षेत्र में रहता है। वह फैक्टरी में मजदूरी करता है। पुलिस को रविवार को जे-ब्लॉक, खड्डा कॉलोनी में लोगों की भीड़ जमा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने एक घर में बच्ची को जमीन पर अचेत अवस्था में पाया और उसके शरीर पर चोट के निशान थे। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यौन उत्पीड़न के कोई संकेत नहीं मिले, लेकिन पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सुरक्षित रख लिया गया। पूछताछ में रंजीत ने अपराध स्वीकार कर लिया।
घटना वाले दिन रंजीत ने बच्ची के पिता के साथ शराब पी थी। फिर वह (आरोपी) घर से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वापस आकर टीवी देखने लगा, जबकि बच्ची पिता के मोबाइल पर गेम खेल रही थी। पुलिस उपायुक्त के अनुसार इसी दौरान बच्ची ने रिमोट से उसे परेशान कर दिया, जिससे गुस्से में आकर उसने बच्ची को मारा। बच्ची बेहोश हो गई और मुंह से खून निकलने लगा। रंजीत ने फिर रॉड से गले पर वार किया, जिससे मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इसके बाद रंजीत ने शव कपड़ों में लपेटकर बिस्तर के नीचे छिपा दिया और पिता का मोबाइल लेकर भाग गया।